रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नाचरौन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्मणीय बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मकसद था कि लोगों को पता चले कि जिस खुली हवा में वो सांस ले रहे हैं, उसके लिए अमर बलिदानियों ने क्या कुछ नही किया। संस्थान चेयरमैन सी. ए. एस. के जिंदल ने बताया कि लोगों को 13 से 15 अगस्त तक ध्वजारोहण करने की प्रेरणा देने के लिए रोजाना प्रयास हो रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता का संदेश देने के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. आर. एस. शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ० पूजा अरोड़ा, शैक्षणिक निदेशक डॉ. लक्ष्य अग्रवाल द्वारा संस्थान परिसर से नाचरौन गाँव तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। संस्थान रजिस्ट्रार मिस्टर महेश वर्मा द्वारा तिरंगा रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया गाँव नाचरौन के पूर्व सरपंच कर्म सिंह व ग्रामीणों ने छात्रों का स्वागत किया एवं संयोजक डॉ० नेहा यादव ने पूरे उत्साह से इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस रैली मे सहसंयोजक निशा ग्रेवाल, प्रीति गर्ग, दीक्षा डोगरा, रजनदीप, श्वेता, सुनीता, मोनिका, शीतल, शबनम, अबरारूल,देव ईशान, संजय पुंडीर, हंसराज, लाभ सिंह, रोहित आदि शामिल हुए।