रादौर, 1 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : छोटाबांस की डेहा बस्ती में नशे को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई। बैठक में इनसो के जिलाध्यक्ष अजय राव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में डेहा बस्ती के लोगों ने फैसला लिया की अगर बस्ती का कोई भी व्यक्ति अब नशा बेचने में संलिप्त पाया गया, तो उस पर न केवल एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि उसका समाज से हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नशा बेचने वाले शख्स के बारे सूचना देने वाले व्यक्ति को दस हजार का इनाम भी दिया जाएगा। इस मौके पर अजय राव ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को नशे की इस दलदल से बाहर निकाला जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला पुलिस अधीक्षक को गांव में बुलाकर इस दिशा में बस्ती के लोग एक शपथ पत्र उन्हें सोपेंगे। इस मौके पर बलविंदर, दीपा, बिल्ला नंबरदार, कुलदीप, भीम, विजय,जयसिंह फौजी, रूपा, चाँद, पम्मी, आदि मौजूद रहे।