रादौर – छोटाबांस की बजाए अब तहसील में बनेगा मिनी सचिवालय का भवन

58
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : तहसील रादौर में लगभग 34 कनाल, 14 मरले भूमि पर मिनी सचिवालय बनाया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार रादौर सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से छोटाबांस के स्थान पर तहसील परिसर में मिनी सचिवालय बनाने का निर्णय लिया है। तहसील परिसर में बनने वाले मिनी सचिवालय में एसडीएम, डीएसपी व तहसील के अलावा अन्य विभागों के भी कार्यालय बनाए जायेंगे। तहसील में मिनी सचिवालय बनने पर क्षेत्र के लोग एक ही स्थान पर सभी अधिकारियों से मिल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि रादौर को उपमंडल का दर्जा मिले लगभग 6 वर्ष हो चुके  है। लेकिन अभी तक न तो एसडीएम और न ही डीएसपी के पास अपने कार्यालय है। एसडीएम कार्यालय बीडीपीओ कार्यालय के भवन में चल रहा है। वहीं डीएसपी कार्यालय शहर की वीआईपी कॉलोनी के एक निजी भवन में चल रहा है। उपमंडल बनने के बाद रादौर में न्यायालय बनना था। लेकिन वर्षो बाद भी रादौर में न्यायालय नहीं बन पाया है। आज भी क्षेत्र के लोग न्याय के लिए जिला न्यायालय में जाते है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग रादौर में न्यायालय बनाए जाने की मांग करते आ रहे है। लेकिन आज तक सरकार ने क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here