रादौर – छोटाबांस में लखदाता पीर की मजार पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

35
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,10 मार्च (कुलदीप सैनी) : छोटाबांस में लखदाता पीर की मजार पर वीरवार को स्थानीय लोगों की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया। वहीं स्थानीय लोगों ने पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर सभी के लिए सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर कुलदीप सिंह नंबरदार ने बताया कि लखदाता पीर की मजार को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आस्था है। दूर दूर से श्रद्धालु मजार पर चादर व प्रसाद चढ़ाने पहुंचते है। भंडारे में स्थानीय लोग तन मन धन से पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह नंबरदार, सत्यजीत, गुरमीत सिंह गाबा, नवनीत बंचल, रोशनलाल सैनी, साहब सिंह, रणबीर सिंह छोटेलाल, रमेश, बिट्टू पंडित, यशपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here