रादौर, 17 जून (कुलदीप सैनी) : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लाडवा निवासी एक युवक को 15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में छोटाबांस चौंकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाडवा निवासी एक युवक स्मैक बेचने का कार्य करता है और आज भी वह स्मैक बेचने के लिए छोटाबांस में आएगा। अगर समय रहते कार्रवाई की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। जिसको लेकर उन्होंने टीम तैयार की। इस दौरान शाम करीब साढ़े 7 बजे एक युवक बाइक पर छोटाबांस में पानी की टंकी के पास आया। मुखबिर ने उसकी ओर इशारा करते हुए बताया कि यही वह युवक है। उन्होंने तुरंत युवक को जांच के लिए रोका, जिसने अपना नाम पीयूष निवासी लाडवा बताया। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सफेद रंग का चूर्ण मिला। जिसकी जांच में पाया गया कि वह स्मैक है। तब उसका वजन करवाया गया तो वह करीब 15 ग्राम था। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।