रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना गुरुद्वारा साहिब में चल रहा तीन दिवसीय अखण्ड पाठ मंगलवार को संपन्न हो गया है। पाठ के समापन पर गुरुद्वारा साहिब में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के बाद विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमे गांव सहित आसपास की संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने भी शिरकत की। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसविंदर सिंह, ,उपप्रधान वीरेंदर अरोडा , कैशियर कमल मक्कड़, सतविंदर सिंह ,विजय मेहता ,जगदीश मेहता ,त्रिलोचन सिंह ,प्रदीप पोपली ,धीरज बतरा ,प्रवीण अरोड़ा सहित सैंकड़ो की संख्या में साध संगत मौजूद रही।