रादौर – जठलाना में एक दिन पहले रखे मोबाइल शौचालय को शरारती तत्वों ने तोड़ा 

78
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना बस स्टैंड के पास प्रशासन की ओर से बनाएं गए मोबाइल शौचालय को अज्ञात लोगों ने रात के समय तोड़ दिया। शौचालय टुटने का पता लोगों को सुबह के समय लगा जब वह अपनी दुकानों पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने रोष जताया। क्षेत्रवासी रिंकू, प्रवीण, शम्मी अरोड़ा, शंकर, रिंकू, पवन शर्मा, नरेश, गोकुल का कहना है कि बस स्टैंड के पास प्रशासन ने मोबााइल शौचालय की व्यवस्था की गई थी, ताकि लोग शौच के लिए इधन-उधर न जाकर मौबाइल शौचायल का प्रयोग करें। गंदगी की समस्या दूर हो। लेकिन कुछ लोगों ने रात के समय इसे तोड़ दिया। जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मोबाइल शौचायल तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कोई दौबारा इस तरह की हरकत न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here