रादौर, 11 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव जठलाना के मेन बाजार में शुक्रवार को एक दुकान के सामने खुदाई के दौरान जमीन के अंदर पुराने समय में अनाज भंडारण के लिए (खाती) पक्की ईंटों से बनाया गया एक 10 फुट गहरा व लगभग 10 फुट चौड़ा स्टोर मिला है। जो बड़ी बड़ी ईंटों से बनाया गया है। जिसे आसपास के लोग देखने के लिए पहुंच रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि जठलाना में लगभग 70 वर्ष पहले मेन बाजार में व्यापारियों की दुकाने हुआ करती थी। व्यापारी किसानों से अनाज व अन्य फसलें खरीदकर जमीन में बनाए गए ईंटों के स्टोर में भंडारण करते थे। जिससे वे फसलों को कीटों से बचा सके। गांव जठलाना निवासी नरेंद्र कुमार, सुमित, अमित आदि ने बताया कि जठलाना के मेन बाजार में दशकों पहले छोटी अनाज मंडी हुआ करती थी। मंडी के आढ़ती अपनी अपनी दुकानों के आगे जमीन में बड़ी बड़ी ईंटों से निर्माण करके भंडारण बनाया करते थे। जमीन में स्टोर बनाने से व्यापारी अनाज को सुरसुरी व अन्य कीटों से बचा पाते थे। जरूरत पड़ने पर व्यापारी जमीन के अंदर बनाए गए स्टोर से अनाज निकाल लिया करते थे। मेन बाजार में कई दुकानों के आगे इसी प्रकार जमीन में अनाज रखने के लिए भंडारण मिल सकते है। पुराने समय में जमीन के अंदर अनाज भंडारण करने का प्रचलन था। बाद में गेहूं को टंकियों में रखने की प्रथा चली।