रादौर – जठलाना में स्वर्ग विजय से हुआ रामलीला का शुभारम्भ

23
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 20 सितंबर (कुलदीप सैनी) :  जठलाना में रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि  पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा ने रिबन काटकर किया। रामलीला के मंचन के प्रथम दिन रावण व मेघनाद के आतंक की चरम सीमा दिखाई गई कि कैसे ऋषि मुनियों पर अत्याचार किया जाता है। उसके बाद देवताओं पर भी आक्रमण किया जाता है तब सभी देवता इकट्ठे होकर भगवान से धरती पर अवतार लेने का आग्रह करते है। इस मौके मुख्यातिथि का स्वागत रामलीला के प्रधान कुलदीप सिंह ने फूलमाला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर रामलीला के उपप्रधान अशोक भटनागर, खजांची अशोक गर्ग, सचिव संजीव शास्त्री सभी कलाकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here