रादौर, 16 अगस्त (कुलदीप सैनी) : नगरपालिका सचिव राकेश वालिया के तबादले के बाद जतिंद्र शर्मा ने स्थाई तौर पर सचिव का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह बराड़ा नगरपालिका में कार्यरत थे। राकेश वालिया के सेवानिवृत होने के बाद सढ़ौरा के सचिव सुरेंद्र मलिक कार्यकारी सचिव के तौर पर नपा रादौर में कार्यरत थे। जतिंद्र शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि शालू मेहता व पार्षद रविंद्र सैनी ने फूलो का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। नवनियुक्त सचिव जतिंद्र शर्मा ने कहा कि नपा एरिया की समस्याओं को हल करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। रूके पड़े विकास कार्याे को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर लेखाकार नीरज कांबोज, रमजान खान, निर्मल सिंह, आदित्य कांबोज, संजीव सैनी व प्रवीन सैनी काला इत्यादि मौजूद रहे।