रादौर, 31 जुलाई (कुलदीप सैनी) : अलाहर गांव के जनता पब्लिक स्कूल में शहीद उधमसिंह कांबोज के 82वें बलिदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर कर्मयोगी एसोसिएशन, स्माईल फाउंडेशन व ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 96 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीद उधमसिंह को श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज मुख्यातिथि रहे, जबकि डीटीओ डॉ सुभाष चंद्र, निवर्तमान ब्लॉक् समिति चेयरमैन जगाधरी शशि दुरेजा, मुकेश शास्त्री वशिष्ठ अतिथि रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। कर्णदेव कांबोज व डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान व शौर्य को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर मांगेराम मारूपुर, पहलवान अमर सिंह, वीरेंद्र कुमार, अखिल कांबोज, प्रदीप, सचिन कांबोज, सतेंद्र व रजत कांबोज इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – बिजली कर्मी करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, निगम पर लापरवाही का आरोप लगा की नारेबाजी