रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकेडऱी स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र भगवान श्री कृष्ण व राधा की पोशाक पहनकर पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने मुकुट बनाओं व बांसुरी सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि कक्षा छठीं से आठवीं तक के छात्रों ने मुकुट बनाओ, मटकी सजाओं व झूला सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम 20 अगस्त को घोषित किए जाएंगे और विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक ईश मेहता ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है। जहां हर धर्म के त्यौहार सभी मिलकर मनाते है। यह हमें आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देते है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।