रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के कई गांव में बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। पेंशन पाने के लिए बुजुर्ग बैंकों के चक्कर काट रहे है, लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा उन्हें खाते में पेंशन न आने का हवाला दिया जा रहा है, जिससे बुजुर्ग मायूस होकर लौट रहे है। बुजुर्गों ने बताया कि कुछ पेंशनधारकों को दो महीने से पेंशन नहीं मिल पा रही है। जिस कारण पेंशन से चलने वाले कई बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। वही इस बारे जब जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण कुछ पेंशनधारकों की पेंशन नहीं भेजी जा सकी है, लेकिन अब समस्या का समाधान कर लिया गया है और 25 जुलाई तक सभी के खातों में पेंशन राशि डाली दी जाएगी।
-
Read Also| रादौर – टायर पंचर हो जाने से पलटा सवारियों से भरा ऑटो, 7 महिलाओं सहित एक 3 साल की बच्ची हुई घायल