रादौर – जुब्बल में तीन दिवसीय मधुमेह व मोटापा प्रबंधन योग शिविर शुरू 

129
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 13 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से गांव जुब्बल के सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय मधुमेह व मोटापा प्रबंधन योग शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित कांबोज की देखरेख में आयोजित इस योग शिविर में पहले दिन योग साधकों ने मधुमेह व मोटापे को नियंत्रित करने की विधियों के बारे जानकारी ली।  प्रशिक्षित महिला योग शिक्षक सुधा कांबोज व बाला कांबोज ने साधको को मधुमेह व मोटापे की रोकथाम के लिए योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया।
अमित कांबोज ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों लोग योग की कक्षाओं में पहुंच कर योग की कला को सीख रहे हैं। इसी कड़ी में गांव जुब्बल में योग शिविर का आयोजन किया गया है। खंड  के अन्य गांवों में भी इस प्रकार के योग शिविर लगाए जाएंगें। इस अवसर जसविंदर कांबोज जस्सी, सोनिया कांबोज, पिंकी, पूनम, कमला देवी, कीर्ति देवी, कमलेश रानी, अंजू , निप्पी कांबोज,  निधि कांबोज, कंवर देवी, रजनी,रीना, पल्लवी, महिमा, दिव्या, लाजवंती, अंगूरी देवी, केला देवी, चलती देवी,  प्रकाशो, संजना इत्यादि मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here