रादौर, 20 सितंबर (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव जुब्बल में जुब्बल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दामला की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में समाजसेवी संदीप सिंह ने कहा खेल से देश और समाज की तरक्की है। वहीं क्रिकेट कोच मलखान सिंह ने सभी साथियों को नशे से दूर रहने की अपील की। इसके आलावा समाजसेवी सुमित पंडित और दामला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल बुधिराजा ने सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर ओम ट्रेडिंग कंपनी के मालिक आकाश कांबोज और आदर्श कांबोज,वशिष्ठ इलेक्ट्रिक से नीरज शर्मा,शबनम फैंसी ड्रेस यमुनानगर, शाकुंभरी ट्रेडर्स से अश्वनी कुमार ने प्रतियोगिता में स्पॉन्सर शिप की भूमिका निभाई। मौके पर अमन,निखिल,सचिन,अंकित, सन्नी,शुभम,मुकेश,निशांत,रणवीर,विक्रम, जुब्बल यूथ क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।