रादौर, 10 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से सरकारी स्कूल जुब्बल के 85 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीधर व अध्यापिका रेनू, राजेश रानी, अनीता व निशा इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने डेरा प्रेमियों के इस कार्य की सराहना की।
डेरा प्रेमी जसवंत इंसा, वीरेंद्र, पार्थ, आशीष, वैशाली, हेमसिंह, कंवर भान, जसपाल, अमरसिंह, अनुज, दिनेश, सचिन आदि ने बताया कि डेरे की ओर से मानवता भलाई के 147 कार्य किए जा रहे है। उन्ही में से एक कार्य हैं कि जरूरतमंदो को कपड़े देकर उनकी मदद करना। इसी के तहत आज गांव जुब्बल के सरकारी स्कूल में 85 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए वर्दी व जर्सियां वितरित की गई। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करने से जो खुशी मिलती हैं उसे ब्यां नहीं किया जा सकता। हमें सदैव जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।