रादौर, 25 मार्च (कुलदीप सैनी) : जेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को 7 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संस्थान के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया। अवसर पर चेयरमैन अशोक कुमार ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ व रेडक्रॉस यमुनानगर की टीमों ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में 338 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर सेठ अशोक कुमार ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है, क्योंकि इससे न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार और वजन कंट्रोल समेत हेल्थ को बड़े फायदे हैं। यह दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरों को कम करता है। नियमित अंतराल पर रक्तदान कैंसर के खतरे को भी कम करता है। इस अवसर पर मुकुंद संस्थान के जनरल सेक्रेटरी डॉ रमेश कुमार, पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, जेएमआईईटीआई के निदेशक डॉ विवेक शर्मा, ओपी भाटला, डॉ एसके गर्ग, जगजीत सिंह, अजय शर्मा, दिनेश बंसल, डॉ विकास दरियाल, अनिल बुद्धिराजा, डॉ प्रदीप राणा, उपासना सूद, पूनम कालरा, तजिंदर कुमार, विशाल गर्ग, रुचि गुप्ता, मेधा वशिष्ठ, सोनम कंबोज, दिव्या शर्मा, जसमीन कौर, हरप्रीत कौर, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।