रादौर, 19 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कालेज में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने कालेज स्टाफ के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जागृति प्रथम, शिवानी द्वितीय व चंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में आमिर ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय व अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. संजीव गर्ग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से मानव सजग और स्वस्थ्य रहता है। इसके तहत बच्चों को समय का सदुपयोग तथा आपस में सहभागिता की सीख भी मिलती है। डा. एल.एस रीन ने कहा कि इस तरह के शारीरिक श्रम को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम संस्थान की तरफ से पहले भी होते रहते हैं। जिसमें छात्रों एवं सभी स्टाफ के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार अंकुश सिंगला, डा. विकास भारद्वाज, मिस पूजा, निशा मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – पेयजल पाइप लाइन ठीक न करने से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन