रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कालेज में प्रबंधन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग के छात्रों एवं प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का मुख्य विषय बिजी अकाउंटिंग साफ्टवेयर रहा। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में करण गुजराती, सहायक प्रबंधक बिजी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटिड, दिल्ली को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला के माध्यम से मुख्य वक्ता ने बिजी साफ्टवेयर की उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली बारे छात्रों को संबोधित किया। कार्यशाला में प्रबंधन विभाग के 100 से अधिक छात्रों ने जुड़कर मुख्य वक्ता को सुना। मुख्य वक्ता ने तकनीकी युग में साफ्टवेयर के महत्वता बारे समझाते हुए बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार एवं आजीविका कमाने के लिए विभिन्न गुणों एवं कौशलों में निपुण होना जरूरी है। इस समय रोजगार पाने वाले कई लोग है लेकिन रोजगार देने वाले कम है। उन्होंने बताया कि समय की मांग को देखते हुए छात्रों को विभिन्न साफ्टवेयर्स का ज्ञान होना अति आवश्यक है। प्रबंधन विभाग की अध्यक्षा अनुजा गोयल ने मुख्य वक्ता का छात्रों के मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की कार्यशाला से छात्रों को विभिन्न तकनीकों एवम साफ्टवेयर्स के बारे में सीखने को मिलता है। जिससे कि छात्र अपने कैरियर को सही दिशा मे ले जा सकते हैं। संस्थान के निदेशक डा. एस के गर्ग ने बताया कि प्रबंधन विभाग द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं। जिसका छात्रों के शैक्षिक एवं अन्य गैर शैक्षिक मूल्यों में अहम योगदान रहा है।
Advertising
