रादौर, 14 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कॉलेज के सभागार में आज टैलेंट शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके आधार पर छात्रों का क्षेत्रीय युवा उत्सव के लिए चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सौजन्य से किया गया। टैलेंट शो प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रश्नोतरी एवं भाषण प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन भी किया गया जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ , हरित भारत, स्वच्छ भारत, सेहत सबसे बड़ा धन इत्यादि विषयों पर छात्रों ने अपने विचार सबके समक्ष रखे। कार्यक्रम की मुख्य संचालक एवं संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों की इंचार्ज डॉ. वंदना ने बताया कि प्रस्तुति के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। टैलेंट हंट की भांति क्षेत्रीय युवा उत्सव में विद्यार्थी कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एस के गर्ग ने कहा कि देश के युवाओं ने हर क्षेत्र में हर मंच पर अपनी प्रतिभा से सबको गौरवान्वित किया है। जिस राष्ट्र के युवा वर्ग में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हो उस राष्ट्र को प्रगति करने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार, डीन, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गणों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।