रादौर,12 मार्च (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन किया गया। हर साल यह कार्यक्रम स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का इवेंट एमएचआरडी एवं भारत सरकार के द्वारा किया जाता है। इसमें देशभर से अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेते हैं। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 23 टीमों व 138 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सरकार के अलग-अलग विभागों की 500 से अधिक प्रॉब्लम के लिए उपायों को छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को जज करने के लिए जेएमआईटी के पूर्व छात्रों पुलकित व रमित जोकि खुद भी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के विजेता रहे हैं, को आमंत्रित किया गया। मेन इवेंट स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के लिए कॉलेज की ओर से 23 में से 10 टीमों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ एसके गर्ग डायरेक्टर जेएमआईटी व डॉ विवेक शर्मा डायरेक्टर जेएमआईईटीआई विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ गौरव शर्मा विभाग अध्यक्ष, सीएससी विकास जुनेजा, विभागाध्यक्ष आईटी डॉ सविता खुराना, ममता संयोजक, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ने सभी टीमों का मनोबल बढ़ाया।