रादौर, 21 मार्च (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज व प्रयास संस्था द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा की हरियाणा में नशे को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा हैं। वही उन्होंने कहा कि अभी भी प्रदेश में नशे की तस्करी हो रही है और इसको लेकर पुलिस हाई लेवल पर काम कर रही है। अगर कोई भी अभियान पुलिस चलाती है तो उसमें जनता का भी सहयोग जरूरी होता है। कार्यक्रम में एसपी कमलदीप गोयल, अशोक कुमार, पं ज्ञान प्रकाश शर्मा, कालेज के निदेशक एसके गर्ग,डॉ विवेक शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 22 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं का अहम योगदान रहा। इस दौरान 1000 युवाओं ने नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुकन्द संस्थानों के महासचिव डॉ रमेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं के मार्गदर्शन के लिए अति आवश्यक और उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एस के गर्ग ने बताया कि मुकंद संस्थान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। मुकंद समूह का ध्येय समाज कल्याण व जागरूक एवं सजग समाज का निर्माण करना रहा है। संस्थान हमेशा से ही जन कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और भविष्य में भी इसे जारी रखने के लिए संकल्पित है।