रादौर – जेएमआईटी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आगाज

71
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 अप्रैल (कुलदीप सैनी) :   जेएमआईटी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव एनचांटे-2022 का शुभारंभ हुआ। उत्सव की शुरूआत संस्थान के निदेशक डा. एस.के गर्ग व डा. एल.एस रीन ने दीप प्रज्वलित कर की। इस वर्ष के वार्षिक महोत्सव का विषय नवरस रखा गया। जिसका अर्थ है- एक मनुष्य में निहित विभिन्न भावनाए जैसे- श्रृंगार, हास्य, करुणा, रौद्र, वीरा, भयंकर, विभत्स एवं शांति, जो कि विभिन्न परिस्थितियों में उजागर होती हैं। इस आयोजन के अंतर्गत जेएमआईटी द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अतुल्य भारतीय धरोहर के संरक्षण का प्रयास भी विभिन्न प्रस्तुतियों में देखते ही बन रहा था। वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिन छात्रों ने संगीतमय नाटक, युगल गायन, समूह गायन, एड मेड शो, एकल नृत्य, मेहंदी, पेंटिंग, मंडला आर्ट, ई- स्पोट्र्स, इको मीम वार, शार्ट फि़ल्म, बोत्तल डेकोरेशन, लोकनृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी, म्यूजिकल चेयर्स, टर्न कोट इत्यादि के माध्यम से समा बांधा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया गया। समूह गायन प्रतियोगिता में स्वाति, महिमा व स्नेह ने बाजी मारी। युगल गायन में आशुतोष एवं रमनदीप विजयी रहे। नृत्य प्रतिस्पर्धा में लक्ष्य प्रथम एवं संयम द्वितीय स्थान पर रहे। फिक्शन  एडिक्शन प्रतियोगिता में योगेश व उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ रही। टर्न कोट में सिद्धांत, संगीतमय स्किट में टीम ऐस, फेस आफ प्रतियोगिता में पलक, ग्राफटी प्रतियोगिता में  साहिल ने प्रथम स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार अंकुश सिंगला, डा. गौरव शर्मा, विकास जुनेजा, डा. ऋषि स्वरूप शर्मा, पंकज शर्मा, अनुजा गोयल एवं अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे। इस वर्ष भी वार्षिक महोत्सव की रूपरेखा सांस्कृतिक गतिविधियों की इंचार्ज डा. वंदना ने तैयार की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here