रादौर, 12 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कालेज में सीएसई विभाग के ए.आर क्लब की ओर से एक दिवसीय गेम डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें डॉ. शिराज खुराना ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यशाला में 200 से अधिक छात्रों व अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. एस.के गर्ग ने की। डा. शिराज खुराना ने छात्रों को यूनिटी सॉफ्टवेयर की मदद से 2डी और 3डी गेम बनाने की कला सिखाई। वहीं यूनिटी गेम इंजन के उपयोग के बारे भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक मयंक अरोड़ा, आलोक यादव, राघव त्यागी, दीपाली कांबोज, मानसी बंसल, पूजा, तरनजीत और रिया इत्यादि मौजूद रहे।