रादौर, 19 सितंबर (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को अभियांत्रिकी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ संजीव गर्ग ने कहा कि जेएमआईटी आज के अग्रणी संस्थानों में गिना जाता है। इसका प्रमुख कारण हैं, यहां पर होने वाले विभिन्न आयोजन जिनमें विशेषकर छात्रों की मनोबल को विकसित किया जाता है। छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जाता है। कार्यक्रम में कला संकाय प्रोफेसर वंदना ने कहा कि संस्थान में छात्रों को सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की शिक्षा एक प्रेरणात्मक स्तर पर दी जाती है। इससे वे एक बेहतर इंसान बनने की ओर अग्रसर होते हैं तथा समाज में अपना शक्तिशाली योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं। वही कंप्यूटर संकाय डॉक्टर सविता शर्मा ने संस्थान में होने वाले विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धाओं का उल्लेख किया जोकि छात्रों का प्रदर्शित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष डॉ एलएस रीन, डॉ उमेश सिंह डॉक्टर विकास भारद्वाज उपस्थित थे।
-
Read Also| रादौर – MLN स्कूल में लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रीति ने बनाया सबसे आकर्षक लोगो