रादौर,16 मार्च (कुलदीप सैनी) : ज्योतिष जगत के महान विद्वान ज्योतिर्विद पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली का निधन हो गया है। ऋषिकेश उत्तराखंड के रहने वाले ज्योतिर्विद पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली का रादौर शहर से पुराना नाता था। जहां उनके काफी संख्या में अनुयायी है। उनके निधन पर शहर की अनेक धार्मिक व समाजिक संस्थाओं सहित गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक प्रकट किया गया है। समाजसेवी अरविंद रोहिल गुरूजी ने बताया कि पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली देश के महान ज्योतिर्विद थे। उनके उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों सहित देश के अन्य प्रदेशों में भी बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उनका अंतिम संस्कार वीरवार 17 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे, पूर्णानंद घाट, मुनी की रेती, ऋषिकेश, उत्तराखंड में किया जाएगा।