रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) : मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के बाद वीरवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां आम लोगों के साथ साथ धान उत्पादक किसानों को राहत मिली। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी की समस्या के कारण गलियों व सड़कों पर हुए जलजमाव से वाहन चालकों के साथ साथ ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव गुमथला में बारिश से सड़कें व गलियां लबालब हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
निकासी ही नहीं सही व्यवस्था
गांव गुमथला निवासी पंकज कुमार ने कहा कि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जहां बारिश में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है है, वही सड़कें भी बदहाल हो जाती है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
धान की फसल के लिए लाभदायक बारिश
गांव गुमथला के किसान सतनाम सिंह ने बताया कि वीरवार को हुई बारिश धान की फसल के लिए काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के कारण बिजली कटो के कारण धान की फसल की उपयुक्त सिंचाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन आज बारिश से धान की फसल को काफी फायदा पंहुचेगा, जिसका असर फसल की पैदावार पर भी देखने को मिलेगा।