रादौर, 3 मार्च (कुलदीप सैनी) : शुक्रवार को बस स्टैंड रादौर के बाहर दो प्राइवेट बस चालकों में टाइमिंग को लेकर बहस हो गई। जिसके चलते एक साइड की ट्रैफिक थोड़ी समय के लिए थम गई। वही अपने गंतव्य जाने के लिए बस में बैठे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर डिपो से कुरुक्षेत्र के लिए चली बसे जब रादौर बस स्टैंड पर पंहुची तो एक बस ने एसके मार्ग पर ही दूसरी बस के आगे अड़ा कर बस को रोक लिया। जिसके बाद यमुनानगर मुख्य बस अड्डे से टाइमिंग को लेकर दोनों बसों के चालकों व परिचालकों के बीच बहस हो गई। जिस कारण सड़क के एक और की ट्रैफिक जाम हो गई। हालकीं मौके पर भीड़ बढ़ती देख दोनों के बीच मामला शांत हुआ और ट्रैफ़िक व्यवस्था भी सुचारु हुई।