रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव नागल के पास आज एक ऑटो पलट जाने से उसमे सवार सात महिलाओं सहित एक तीन साल की बच्ची घायल हो गई। घायलों को राहगीरों की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। ऑटो में पंचर हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
रादौर के पाल मोहल्ला निवासी अमित पाल ने बताया कि आज शिव मंदिर अंधेरिया बाग़ धर्मशाला में उसके चाचा के लड़के की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम था, जिसमे शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार पाबनी कलां गांव से ऑटो में सवार होकर आ रहे थे। ऑटो पाबनी कलां निवासी उसका जीजा कर्मचंद चला रहा था। जैसे ही ऑटो नागल गांव के पास पंहुचा, तो अचानक अगले टायर में पंचर हो जाने के कारण ऑटो एक गड्डे में पलट गया। जिस कारण ऑटो में सवार सात महिलाओं जिनमें परमजीत, कमलेश, पूनम, सुमन, जरनैलो देवी, राममूर्ति व बिमला सहित एक तीन साल की बच्ची टीना घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। उसने बताया कि तीन महिलाओं सहित बच्ची को गंभीर चोटें आई है। खस्ताहाल सड़को के कारण आएदिन हादसे हो रहे है, लेकिन शासन- प्रशासन व विभाग द्वारा सिवाए खानापूर्ति की जा रही है।
-
Read Also| खुशखबर : अब नगरपालिका की दुकानों को अन्य के नाम किया जा सकेगा ट्रांसफर , कैसे पढ़िए पूरी खबर