रादौर, 5 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दामला में मंगलवार को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दामला के डॉक्टर धीरज चावला ने बच्चों को टीबी की बिमारी के लक्षणों, बचाव व इलाज के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर एएनएम कुसुम लता ने बताया कि इस बीमारी का पता लगने पर समयानुसार इलाज जरूरी है। टीबी एक संक्रामक रोग है। इस बीमारी के समूल उन्मूलन के लिए सरकार ने 2025 तक का टारगेट रखा है। लोगों को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार ने बहुत से कार्यक्रम चलाए हुए है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मल सयाल, रोमिला कांबोज, परमिंदर कौर, एएनएम कुसुमलता व आशा वर्कर्स मौजूद रही।