रादौर, 24 सितंबर (कुलदीप सैनी) : गांव खुर्दी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें डा. अनु ने लोगों को टीबी लक्षण, बचाव व उपचार के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से पुरानी खांसी, बलगम में खून आना, शाम के समय तेज बुखार, भूख में कमी, वजन में गिरावट, रात में ठंडा पसीना आना इसके लक्षण है। टीबी की बीमारी का ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है। वहीं टीबी के मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपए की सहायता राशि दी जाती है। टीबी के मरीज को अपनी दवाई चिकित्सक के परामर्श अनुसार नियमित तौर पर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए 2025 का लक्ष्य रखा है। यह तभी संभव है जब हम सभी जागरूक होंगे। इस अवसर पर हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर का स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।