रादौर, 12 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : गुमथला-यमुनानगर मार्ग पर गांव गुमथला के समीप एक बाइक सवार को ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायल महिला रजनी निवासी संधाली ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक पर गुमथला की ओर जा रहे थे। जब वह मेहता पैट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर गए। इससे उसे टांगो पर गंभीर चोटे आई। उसके पति ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया।