रादौर, 25 जून (कुलदीप सैनी) : गांव खजूरी से अज्ञात चोरों ने एक किसान के खेत में लगे बिजली के 20 केवी ट्रांस्फार्मर से मंहगा सामान चोरी कर लिया। जिससे बिजली निगम को करीब एक लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीओ सुमित ने बताया कि गांव खजूरी निवासी किसान अरविंद के खेतों में 20 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। रात्रि के समय चोरों ने उससे कंडक्टर, तारे व अन्य महंगा सामान चोरी कर लिया। सुबह जब किसान अपने खेत में पहुंचा तो उसे मामले की जानकारी हुई। ज्ञात हो कि क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करने की कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है जबकि निगम को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा चुका है। किसान भी चोरी की इन घटनाओं से परेशान है। लोगों की मांग है कि चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए।