रादौर,22 जून (कुलदीप सैनी) : एसके मार्ग पर बीडीपीओं कार्यालय के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली और ट्राले की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि दोनों वाहन चालकों में से किसी ने भी करें पुलिस को शिकायत नहीं दी है।
जींद निवासी मनजीत सिंह अपना ट्राला लेकर लाडवा की ओर से यमुनानगर की ओर जा रहा था। इस दौरान रॉन्ग साइड से होता हुआ एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से आया और दोनों वाहनों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बाद में दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया। जिस कारण किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी। दुर्घटना के कारण वाहन काफी देर तक सड़क पर खड़े रहे जिससे जाम की स्थिति बनी रही। घंटों की मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटाया गया।