रादौर, 28 मई (कुलदीप सैनी) : चोरों ने रात्रि के समय गांव मंसूरपुर से एक ट्रैक्टर से बैटरा व स्टीरियो सिस्टम चोरी कर लिया। जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में साहिल ने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा हुआ था। जिस पर स्टीरियो सिस्टम भी लगा हुआ था। रात्रि के समय चोरों ने उससे एक बैटरा व स्टीरियो सिस्टम चोरी कर लिया। जिससे उसे करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है। कुछ दिन पहले भी उसके ट्रैक्टर से एक अन्य स्टीरियो सिस्टम चोरी हुआ था।