रादौर – डायल 112 की टीम ने लापता बच्चों को सुरक्षित परिवार को सौंपा 

135
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 4 जून (कुलदीप सैनी) :  डायल 112 की टीम एक और जहां दुर्घटनाओं व अन्य क्राइम में त्वरित मौके पर पहुँच लोगों को सहायता मुहैया करवा रही है, वही बिछुड़ों को भी परिवार से मिलाने का कार्य कर रही है। ऐसा ही मामला गांव गुमथला का सामने आया है। जहां गांव गुमथला के दो बच्चे रास्ता भटकते हुए जठलाना पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। जिसके बाद टीम की मुस्तैदी के कारण बच्चों को उनके परिवार तक सकुशल सौंपा गया।

          जानकारी के अनुसार गुमथला के साहिन राजपूत का 5 वर्ष का बेटा साबेद और इसी गांव के मोहम्मद निषाद का बेटा दिलावर किसी कारण घर से दूर करीब 10 किलोमीटर जठलाना पहुंच गए। जिसके बाद डायल 112 पर तैनात एएसआई परमजीत, सिपाही राजेंद्र व एसपीओ रंधावा मौके पर पहुंचे और बच्चों से उनके परिवार के बारे जानकारी लेकर उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाया। डायल 112 टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए बच्चों के परिजनों सहित ग्रामीणों ने भी आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here