रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्य युवा समाज की ओर से वेद प्रचार सप्ताह मनाया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल रमन शर्मा ने की। कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रखर विद्वान प. जगदीश चंद्र वसु ने बच्चों को उपदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य के तीन गुरु होते हैं, माता, पिता व आचार्य। हमें इनका सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सत्संग व प्रातः: उठने के लाभ पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सत्संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है। सुबह उठने से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है बल्कि ईश्वर की आराधना करने का उचित समय भी सुबह के समय ही होता है। निर्मला वसु ने भी छात्रों को अपने बड़ो का आदर करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वह संस्कारवान बनते है। इसलिए स्कूलों में भी इस प्रकार के आयोजनों का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प करना चाहिए कि हम प्रात: सुबह जल्दी उठे व उठकर माता पिता को नमस्कार करे। इस अवसर स्कूल के सभी विद्यार्थी व स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।