रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज पर्व प्रिंसिपल रमन शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से दसवीं तक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने बिन्दी, बेंगल डेकोरेशन के साथ ही मेहंदी लगाकर पर्व का धूमधाम से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि अपने सभ्याचार से जुड़े रहने व आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति व रीति-रिवाज संबंधी जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए । इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।