रादौर – डीएवी संस्था के स्थापना दिवस पर छबील लगाकर बुझाई लोगों की प्यास 

73
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 1 जून (कुलदीप सैनी) : डीएवी संस्था के स्थापना दिवस पर बुधवार को आर्य युवा समाज रादौर द्वारा प्रिंसिपल रमन शर्मा की अगुवाई में ठंडे व मीठे पानी की छबील लगा भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाई। इस मौके पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि 1 जून 1886 में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के आदर्शों को बनाए रखने व पूरा करने के लिए डी ए वी संस्था की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था का शिक्षा के साथ- साथ अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शर्मा ने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल किसी व्यक्ति को पानी पिलाना एक नया जीवन देने के समान है। इस अवसर पर सुखविंदर कुमार, राजेश कुमार, मीनाक्षी शर्मा , अंजु बेनीवाल , कमल सैनी, छात्र आकाश, गौतम, मधुर, चिराग, वंश नारंग, शिवांश, भविष्य, प्रथम, माधव, भुवन, दीपांशु, सात्विक  स्टाफ के सदस्य कमेर, कर्म सिंह, प्रेम सिंह, दर्शन सिंह ,शेर सिंह, गुरप्रीत, विनोद , बलदेव, अनुदीप, अमित ,सुरेंद्र सिंह ,खिल्ली राम के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here