रादौर, 13 नवंबर (कुलदीप सैनी) : डेंगू व बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए गांव घेसपुर में सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी कमल के नेतृत्व में फागिंग करवाई गई। ताकि लोगों को मच्छरों व उनके काटने से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। कमल कुमार ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में डेंगू व बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गांव में आए दिन बीमार लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गांवों में बढ़ रही मच्छरों की तादात से लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फागिंग करवाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत गांव व घेसपुर कालोनी में फागिंग कराई गई। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों ने अपील की कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखे और मच्छरों को पनपने न दे। जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके।