रादौर, 1 नवंबर (कुलदीप सैनी) : डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह व गद्दीनशीन गुरु के बरनावा आश्रम पधारने की खुशी में ब्लॉक रादौर की साध संगत ने ईंट भट्ठा के 122 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किये।
डेरा प्रेमी जसवंत इंसा ने बताया कि आज उन्होंने ने डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह को 122 बच्चों को जर्सियां वितरित कर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु जी की प्रेरणा पर चलते हुए साध संगत मानवता भलाई के 142 कार्य करती हैं। सर्दी से पूर्व जर्सियां मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर कंवर भान इंसां, भूषण, फूल सिंह इंसा , किरण इंसा, गुरप्रीत इंसा ,मुकेश कुमार इंसा ,मनोज कुमार इंसा , तनुज इंसां,दिनेश इंसां, राहुल , विजय, अमित , मनीष आदि मौजूद रहे।