रादौर, 31 अगस्त (कुलदीप सैनी) : सरकार की तबादला नीति के विरोध में अध्यापकों ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले रादौर से कांग्रेस विधायक डॉ बीएल सैनी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ से जुड़े अध्यापको ने संजय कंबोज की अध्यक्षता में सरकार की इस नीति के विरोध में प्रदर्शन किया। विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री के कथनानुसार 14500 स्कूलों में से लगभग 9700 स्कूल रहेंगे। इसके लिए एक गांव के एक स्कूल में विलय कर दिया गया है। इससे राज्य में लगभग 5300 स्कूल बंद हो जायेंगे, जिसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ विरोध करता है। सरकार ने इस नीति के अनुसार कम छात्र संख्या के आधार पर 319 माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बड़ी संख्या पदों को कैप्ट किया गया है। जिससे इन पदों पर नियुक्ति या तबादला नहीं होगा। इस मौके पर सोनिया वोहरा, सुनीता, लक्ष्मी चोपड़ा, रणजीत कौर, पुनीत बालियान, संदीप चनाना, रामनरेश, सुरेन्द्र सैनी महिपाल चमरोड़ी यशपाल दिनेश तंवर, पवन कुमार, मुल्तान अहमद, मनीष तंवर, प्रीतम बलियान, रामनरेश, वीरेंद्र शर्मालोगों , अमरिक सिंह, राकेश पांचाल, अजय कटारिया आदि उपस्थित थे।