रादौर – तबादला नीति के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन कर जताया रोष 

88
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 22 अगस्त (कुलदीप सैनी) : सरकार की रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में गांव चमरोड़ी व आसपास के ग्रामीणों ने चमरोड़ी के सरकारी स्कूल के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने स्कूल से पोस्ट खत्म की तो स्कूल के सैकड़ों छात्रों पर  स्कूल छोड़ने की नौबत आ जाएगी, जो उनके हित में नहीं होगी। अगर ऐसा हुआ तो ग्रामीण इसके विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगें।
सुखबीर सिंह, ओम प्रकाश, महीपाल, मेहर चंद, संजय सिंह, प्यारेलाल, रोशन लाल, देवराज, नाथीराम, विनोद कुमार, बाल किशन इत्यादि ने कहा कि सरकार तबादला नीति की आड़ में स्कूलों से शिक्षकों व प्राध्यापकों के पद समाप्त कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के बच्चे खासकर लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाएगी। केप्ट और सरप्लस पद दिखा कर सरकार उनसे उच्च शिक्षा का अधिकार छीन रही है। सभी पदों को सुचारू रूप से खोलकर स्थानांतरण नीति लागू की जाए। सरकार ने स्कूलों में हिंदी और इंग्लिश के संख्या अनुसार पूरे पद नहीं दिए हैं। उन्होंने मांग की कि सभी प्रकार के पद बच्चों की संख्या अनुसार निर्धारित किए जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here