रादौर, 9 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सूचना के आधार पर गऊ रक्षा स्टाफ की टीम ने तस्करों से 13 पशुओं को छुडवाया है। जिन्हें बेरहमी से पिकअप गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरा गया था। पुलिस ने मौके से पकड़े गए शैंटीराम, पप्पु व शंभू के खिलाफ मामला पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में गऊ रक्षा स्टाफ में तैनात सुरेंद्र पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक वाहन में पशुओं को वध के लिए यमुनानदी पार ले जाया जाएगा। यह गाड़ी रादौर से होकर गुजरेगी। सूचना पर वह तुरंत टीम के साथ पहुंचे और त्रिवेणी चौंक के समीप नाका लगा दिया। कुछ देर बाद एक पिकअप बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे रूकने का इशारा किया गया लेकिन ड्राइवर ने रूकने की बजाए गाड़ी की समीड को और अधिक बढ़ा दिया। लेकिन टीम ने उसे पीछा कर रोक लिया। जांच की तो उसमें से 3 कटडियां, 6 भैंसे व 4 कटड़े बरामद हुए। जिन्हें बेरहमी से गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरा गया था।