रादौर – तालाब की लम्बे समय से सफाई नहीं किये जाने के कारण गलियां हुई जलमग्न 

43
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : अमृत सरोवर योजना के तहत एक और जहाँ सरकार गांव में स्थित तालाबों की स्थिति सुधारने में जुटी है, वही जठलाना थाना क्षेत्र के कई गांव में आज भी तालाबों की लम्बे समय से साफ़ सफाई न किये जाने के कारण सरकार की इस योजना का इन गांव में रहने वाले लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में तालाब की लंबी समय से साफ सफाई नहीं हुई है। वहीं गांव की गलियां व नालियों भी गंदगी से अटी पड़ी है। नतीजन अब बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी गलियों में जमा होने के साथ साथ लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे घरेलू सामान भी खराब हो रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को बीडीपीओ के खिलाफ रोष जाहिर किया। ग्रामीण भूषण, रिंकू, रतन सिंह, मदन, सिंह राम व प्रदीप इत्यादि का कहना है कि उनके गांव में गंदे पानी के तालाब की लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हुई। जोहड़ गंदगी से अटा पड़ा है। वहीं नाले व नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी है। पानी की निकासी नहीं हो रही। बारिश के कारण समस्यां ओर अधिक गंभीर हो गई है। गलियां पानी से भरी पड़ी है। घरों में पानी घुस रहा है। गंदगी की भरमार हो चुकी है। से गलियों ने तालाब का रूप ले लिया है। गलियां-नालियां बारिश के पानी से भरी पड़ी है। पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। घरेलू सामान खराब हो रहा है। घरों से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा है। मक्खी व मच्छरों की भरमार है। वहीं मामला को लेकर जब बीडीपीओ राजसिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में सफाई कर्मचारियों को भेज साफ-सफाई करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here