रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : गांव रत्तनगढ़ से एक घर में घुसकर चोरों ने वहां रखी करीब 50 हजार रुपए की नगदी व चांदी के जेवर चुरा लिए। मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विनोद कुमार ने बताया कि वह एक जन्मदिन समारोह में परिवार सहित बाहर गए हुए थे। रात्रि करीब डेढ़ बजे वह वापिस लौटे और घर आकर वह छत पर जाकर सो गए। लेकिन सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि वहां से करीब 50 हजार रूपए की नगदी, चांदी की चैन व झुमकियां गायब थी।