रादौर – तीन दिन से पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे भागूमाजरा के ग्रामीण 

48
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 सितंबर (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव भागूमाजरा में पिछले तीन दिन से खराब पड़ी ट्यूबवेल की मोटर के कारण ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ग्रामीण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजसिंह से मिले और इस समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीण संदीप भागूमाजरा, अविनाश, अंकित मेहला, सुरेन्द्र मेहला, हाकमसिंह, सोहन लाल, नरेश कुमार, संजय भगल, दीपू, जोनी, राजेंद्र, परवीन, संदीप नेहरा,
बलविंद्र ,निशांत आदि ने बताया कि उनके गांव में लगा ट्यूबवेल जोकि पंचायत के अधीन आता है उसकी मोटर पिछले तीन दिन से खराब पड़ी है। जिसके चलते उन्हें पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज इस समस्या को लेकर वे बीडीपीओं राजसिंह से मिले थे। उन्होंने जल्द ही ट्यूबवेल की नई मोटर लगवाने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here