रादौर – तीन दिवसीय मधुमेह प्रबंधन शिविर का हुआ शुभारम्भ 

26
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) : आठवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के बाद लोगो का रुझान योग की तरफ बढ़ा है। इसी के अंतर्गत पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शाखा रादौर द्वारा शिव मंदिर अंधेरिया बाग धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय मधुमेह प्रबंधन शिविर का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी व हरियाणा योग आयोग के जिला कार्यकारिणी के सदस्य अमित काम्बोज की देखरेख में आयोजित इस तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन योग साधको ने मधुमेह को नियंत्रित करने की विधियों को बारीकी से सीखा। इस मौके पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक शीश पाल मेहता व सतपाल खुराना ने सभी लोगो को मधुमेह की रोकथाम के लिए योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस अवसर जगमाल सिंह रतनगढ़, डॉ विनोद शर्मा, यशवंत राणा, सतीश अग्रवाल, रोशन लाल काम्बोज, मदनलाल सैनी, सुशील काम्बोज, रमेश पाहुजा, कपिल अरोड़ा, सुशील बतरा, संजय गुप्ता, रीना सैनी, मनीषा अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, अनुपमा गुप्ता, संसारो देवी, कीर्ति देवी, कमलेश रानी, अंजू रोहिला सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here