रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : गांव नाचरौन के समीप जठलाना रादौर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण ट्राली सड़क की साइड में सेफ्टी के लिए लगाए गए सीमेंटेड पोल को तोड़ते हुए पलट गई। गनीमत रही कि इस दौरान ट्राली की चपेट में कोई अन्य राहगीर नहीं आया। जिससे कि एक बड़ा हादसा टल गया। चालक भी इसमें बाल बाल बच गया। बता दे कि एक ट्राली चालक रेत लेने के लिए खनन जोन की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह काफी तेज रफ्तार पर था। जिसे तीव्र मोड़ को अनदेखा कर अपनी गति को कम नहीं किया। जिस कारण यह हादसा हुआ। पहले भी इसी प्रकार चालकों की लापरवाही के कारण इस मोड़ पर हादसे हो चुके है। लोगों की मांग ै कि यहां पर विभाग की ओर से स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए। ताकि वाहनों की गति पर अंकुश लगे और भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हो।