रादौर, 12 सितंबर (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव नाचरौन में आवर्धन नहर पुल के समीप बने मंदिर के गेट पर थैले में लटके मिले नवजात के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मामले की गुत्थी सुलझा ली जाए। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा। बता दे कि रविवार की सुबह आवर्धन नहर के पुल के पास बने मंदिर के गेट पर कोई अज्ञात नवजात बच्चे को थैले में डाल लटका कर चला गया था। नवजात का यमुनानगर के नवजात शिशु केंद्र में ईलाज चल रहा है।